
हेलो दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट या कोई ब्लॉग बनाने जा रहे हो तो आज में आपको एक वेब होस्टिंग के बताने में जा रहा हूँ जो आपको हर प्रकार से आपकी मदद करेगी | जी हाँ में आज आपको Hostinger Web Hosting Review in Hindi में बताने जा रहा हूँ |
अगर आपको अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए फ़ास्ट और काम पैसो में अच्छी होस्टिंग प्लान चाहिए तो आप होस्टिंगर वेब होस्टिंग प्लान बहुत ही कम पैसो में खरीद सकते है और तो और वेब होस्टिंग के साथ में होस्टिंगर आपको फ्री डोमेन नेम और फ्री SSL सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगी। में आपको इस होस्टिंग के बारे में अपने एक्सपेरिंस के आधार पर बता रहा हूँ | आप सबसे पहले इस होस्टिंग की बारे में निचे पढ़िए की यह होस्टिंग औरो से अलग क्यों है आप अब इस पोस्ट में आपको इस होस्टिंग के बारे में अपने एक्सपेरिंस के आधार पर बता रहा हूँ | आप सबसे पहले इस होस्टिंग की बारे में निचे पढ़िए की यह होस्टिंग औरो से अलग क्यों है आप अब इस पोस्ट Hostinger Web Hosting Review in Hindi Best Plan in 2022 में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी |
होस्टिंगर वेब होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइडर कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 2004 में शुरू की गयी थी यह अमेरिका बेस्ड होस्टिंग कंपनी है जो आपको Web Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, WordPress Hosting और Email Hosting आदि Services प्रोवाइड करवाती है।
इस होस्टिंग के साथ आप FREE Domain & FREE SSL Certificate ले सकते हो |
2004 के बाद साल 2007 में 000 वेबहोस्ट डॉट कॉम शुरू की गयी उसके बाद साल 2008 में पहली बार इन होने सीपैनल वेब होस्टिंग की शुरुआत की गयी जिसका नाम होस्टिंग24.कॉम रखा गया है |
इसके बाद 2011 में होस्टिंगर ब्रांड का जन्म हुआ था तब से लेकर अब तक होस्टिंगर बहुत सी ऊचाईयो को छुआ है। इसमें हर दिन लगभग 15,000 नए Customer जुड़ते है और हर 5 Second में एक नया पर्सन रजिस्टर होता है। इस होस्टिंगर के साथ अब तक 178 देशो के 29 मिलियन से अधिक लोग जुड़ चुके है। इसका बहुत बड़ा कारण इस होस्टिंग की बहुत अच्छी सर्विस इसका प्राइस बहुत कम है साथ में लोडिंग स्पीड बहुत तेज है |
होस्टिंगर पर आप कई प्रकार की होस्टिंग ले सकते हो जैसे की...
शेयर्ड वेब होस्टिंग : होस्टिंगर की शेयर्ड होस्टिंग आप बहुत कम प्राइस में ले सकते हो इसका उपयोग आप एक से ज्यादा वेबसाइट और ब्लॉग बनाने में कर सकते हो, क्युकि शेयर्ड होस्टिंग का मतलब होता है एक बार होस्टिंग खरीदने के बाद इस पर आप बहुत सारी वेबसाइट होस्ट कर सकते हो |
अगर आप यह होस्टिंग प्लान खरीदते हो तो आप इसके साथ फ्री डोमेन और SSL सर्टिफिकेट मिलता है | आप चाहे तो एक वेबसाइट होस्ट करने के लिए प्लान ले सकते है |
क्लाउड होस्टिंग : अगर आप एक से ज्यादा सर्वर लेना चाहते हो तो आपको क्लाउड होस्टिंग लेनी चाहिए इसमें आपको ट्रैफिक को सेंट्र्ल करने की सुविधा मिलती है | क्लाउड होस्टिंग आपकी वेबसाइट का अपटाइम बढ़ाती है साथ ही अगर आपका एक सर्वर फ़ैल हो जाये तो अन्य सर्वर काम करते है |
अगर हम इसके अन्य सेवा की बात करे तो इसमें आपको तेज और मजबूत सर्वर मिलता है साथ में 99.9% Uptime गारन्टी के साथ मिलता है इसके साथ ही आपको 30 दिन में पैसे वापिस की गारंटी मिलती है अगर आपको सर्विस पसंद न आये तो |
वीपीएस होस्टिंग : यह आपको आपका अपना एक प्राइवेट सर्वर प्रधान करता है अगर आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है अगर आप इ-कॉमर्स वेबसाइट चलाते है तो आपको इस होस्टिंग का इस्तेमाल करना चाहिए |
वर्डप्रेस होस्टिंग : अगर आपको एक डेडिकेटेड वर्डप्रेस होस्टिंग चाहिए जिसमे वर्डप्रेस पहले से ही इनस्टॉल हो और आपको अलग से वर्डप्रेस इनस्टॉल न करना पड़े तो आप होस्टिंगर की वर्डप्रेस होस्टिंग लेनी चाहिए | इस पर आप एक या एक से ज्यादा वेबसाइट चला सकते है और आसानी से अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है |
Hostinger Web Hosting Review का उदेश्य आपको सही जानकारी प्रधान करना है |
अगर आप इसके अलावा अन्य होस्टिंग के बारे जानना चाहते हो तो आप GreenGeeks Hosting Review in Hindi को पढ़ सकते हो |
होस्टिंगर वेब होस्टिंग में आपको किस प्राइस में मिलता है और साथ में कोन कोनसी सुविधाएं मिलती है वो भी आप यहाँ जान सकते हो |
अगर अभी भी आप नहीं समझ पाए की हमें होस्टिंगर वेब होस्टिंग क्यों लानी चाहिए तो में आपको शार्ट में बताता हूँ |
1. होस्टिंगर में आपको 99.9 % अपटाइम मिलता है |
2. इसमें आपको वर्डप्रेस आटोमेटिक इनस्टॉल मिलता है |
3. इसका Cpanel बहुत आसान और सब से अलग है |
4. कस्टमर केयर में साथ बात करने की सुविधा 24 x 7 मिलती है |
5. होस्टिंग पसंद न आने पर 30 दिन में पैसे वापिस मिल जाते है |
6. इसके साथ आपको डोमेन और SSL सर्टिफिकेट फ्री में मिलते है |
7. यह होस्टिंग अन्य सभी होस्टिंग से सस्ती है यहाँ आपको हमेशा अच्छे ऑफर मिलते है |