
क्या आप अपना एक ब्लॉग / वेबसाइट बनाने जा रहे है तो आपको एक डोमेन के साथ एक अच्छी होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी | हम रोज नए तरह की होस्टिंग प्लान की वेबसाइट देखते है पर यह नहीं जान पाते की कोनसी होस्टिंग हमारे लिये अच्छी है एक अच्छी होस्टिंग आपकी वेबसाइट को जल्दी रैंक करवाने में मदद करती है इसके साथ साथ आपकी वेबसाइट को पूरी तरह सिक्योर भी रखती है. इसीलिए हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक अच्छी होस्टिंग प्लान लेना चाहता है तो आज में आपको एक ऐसी ही होस्टिंग के बारे में बताने जा रहा हु |
जिसका नाम है ग्रीनगीक्स होस्टिंग, इस होस्टिंग का क्या क्या फायदा या नुक्सान है आईये हम जानते है |
तो आज हम पड़ते है ग्रीनगीक्स होस्टिंग रिव्यु इन हिंदी (Greengeeks Hosting Review in Hindi)
ग्रीनगीक्स होस्टिंग क्या है?
कैलिफ़ोर्निया के आईटी विशेषज्ञ ट्रे गार्डनर ने 2008 में ग्रीनगीक्स होस्टिंग की स्थापना की। आज इस कंपनी के 50,000 से अधिक ग्राहक हैं और 600,000+ वेबसाइट होस्ट करते हैं। अभी के समय में इस कंपनी के ग्राहक कम है लेकिन इसके द्वारा दिया गया ऑफर और सर्विस बहुत बहतरीन है |
यह कंपनी पवन उर्जा से अपने लिए बिजली का निर्माण करती है यह हर साल 615,000 Kwh / प्रति वर्ष से अधिक ऊर्जा का उत्पादन करती है इस कंपनी को अमेरिका में पर्यावरण को सहयोग करने के लिए कई ईनाम भी प्राप्त कर चुकी है क्युकी यह अपने ऑफिस और आसपास के जगह में केवल पवन उर्जा से बनी बिजली का इस्तेमाल करते है |
ग्रीनगीक्स होस्टिंग को क्यों लेना चाहिए?
आज के समय में हर आदमी कुछ जानने के लिए गूगल पर सर्च करता है इसके बाद वो यहाँ ब्लॉग पड़ता है जिससे उसको उसके सवाल के जवाब मिल सके, अगर किसी वेबसाइट या ब्लॉग को खुलने में समय ज्यादा लग जाये तो वह उस वेबसाइट पर ज्यादा समय नहीं रुकता है इसलिए
- ग्रीनगीक्स को वेबसाइट लोड में ज्यादा समय नहीं लेती है |
- ग्रीनगीक्स के साथ आपको सर्वर डाउन होने की समस्या भी, नहीं देखने को मिलेगी |
- ग्रीनगीक्स आपको 30 दिन तक पैसे वापिस की गारंटी देती है अगर आपको होस्टिंग पसंद न आये या आपको कोई समस्या का सामना करना पड़े |
- इसके साथ आपको एक फ्री डोमेन मिलता है |
- यहाँ आपको अनलिमिटेड डिस्क स्पेस और डाटा ट्रान्सफर साथ ही वेबसाइट पर एक साथ बहुत ज्यादा विजिटर आने पर वेबसाइट डाउन नहीं होती है |
- आपके वेबसाइट या ब्लॉग का डाटा का बेकअप अपने आप लेती है|
- Fast servers (LiteSpeed using SSD, HTTP/2, PHP7, built-in caching + more)
- Free SSL certificate & Cloudflare CDN
ग्रीनगीक्स होस्टिंग में क्या क्या प्लान है?
इस होस्टिंग में आपको चार तरह के प्लान देखने को मिलेगे जो इस प्रकार है
- Web Hosting,
- WordPress Hosting,
- VPS Server
- Reseller Hosting
इनमे अलग अलग प्लान बनाये गए है जिसे यूजर अपनी जरुरत के अनुसार खरीद सकता है.
यहाँ शेयर्ड होस्टिंग में आपको तीन तरह के प्लान मिल सकते है, Lite, Pro और Premium यदि आप अभी नए है तो आपको एक वेबसाइट होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी जिसके लिए आप Lite प्लान खरीद सकते है, और यदि आप कोई एक से ज्यादा ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है या आपकी कोई वेबसाइट डिज़ाइनर है तो आप अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट कर सकते है जिसमे आपको दो प्लान मिलते है |
ग्रीनगीक्स क्यों है सबसे अलग
यहाँ आपको एक बात जानने की जरुरत है जो इस होस्टिंग को सब सबसे अलग बनती है साथ ही मेरा अच्छा एक्स्पेरिंस है |
अगर आप किसी और होस्टिंग कंपनी में जाते तो तो आपको वहा अनलिमिटेड वेबसाइट की सुविधा नहीं मिलती है साथ ही आपको स्पेस भी लिमिटेड मिलता है जबकि यहाँ ऐसा नहीं है यहाँ आपको सबकुछ अनलिमिटेड मिलता है साथ में अच्छा टेक्निकल सपोर्ट भी मिलता है |
इसी तरह इसमें वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान है इसमें आपको कम प्राइस में काफी अच्छे फीचर देखने को मिल जाते है. यदि आप ग्रीन्गीक्स में अपनी वेबसाइट होस्ट करने की सोच रहे है आप यहाँ बटन पर क्लिक कर अच्छी होस्टिंग खरीद सकते है |
इनकी होस्टिंग अन्य होस्टिंग से काफी सिक्योर और वेल ऑप्टीमाइज़्ड होस्टिंग है. जो की आपको रैंकिंग में भी काफी हेल्प करता है. इसे बड़े बड़े ब्लॉगर यूज़ करते है.
इसका रेट अन्य होस्टिंग कंपनियों के मुकाबले में काफी सस्ते है. अगर Uptime की बात करे तो 99.9% इनका अपटाइम रहता है. जो की काफी अच्छा है. इनकी होस्टिंग में डाउनटाइम ना के बराबर होता है.
सिक्यूरिटी को लेकर ग्रीनगीक्स बहुत फायेदेमंद है यह आटोमेटिक Free Malware Clean करता रहता है जिससे आपकी वेबसाइट सिक्योर रहती है. One Click वर्डप्रेस इंस्टालेशन मिल जाता है. किसी भी टाइम आप अपने होस्टिंग प्लान को Upgrade या Downgrade कर सकते है.
One thought on “GreenGeeks Hosting Review in Hindi”