
इस समय की बड़ी खबर भारत में सरकार चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसके कारण जल्द ही भारत में 12,000 रुपये से कम कीमत वाले चाइनीज फोन को भारत में बैन कर दिया जाएगा (Chinese Smart Phone Banned in India)। सरकार ने यह कदम भारत के अपने घरेलू ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए किया है क्युकि भारत सरकार चाहती है भारत के अपने घरेलू ब्रांड हर लोगो तक पहुंचे और लोगो का अपने देश के प्रोडक्ट पर विश्वास बड़े |
कौन कौनसे ब्रांड बैन होने वाले है |
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार जल्दी भारत में Xiaomi, Vivo, Oppo, Redmi, Realme आदि कंपनियों के वो फ़ोन जो 12000 से कम है जल्दी बैन हो जायेगे हालांकि इस मामले पर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है पर जल्दी यह होने वाला है |
12000 से कम कौन कौनसे फ़ोन मिल सकेंगे ?
सरकार के इस फैसले का मकसद एंट्री लेवल सेगमेंट में घरेलू कंपनियों के प्रोडक्ट को भारत के लोगो की पहुँच तक पहुँचाना है क्युकि भारत इस वक्त दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है, लेकिन इस बाजार पर कब्जा सिर्फ और सिर्फ चाइनीज कंपनियों का है सबसे ज्यादा सेल इनके दवारा की जा रही है और सरकार चाहती है जल्दी यहाँ घरेलू कंपनियों के प्रोडक्ट आप लोग ख़रीदे जैसे कि Micromax, Lava, Karbon, LYF, XOLO आदि |
सरकार के इस फैसला केवल चाइनीज कंपनियों के लिए है इससे सैमसंग के सभी फ़ोन आपको मिलेंगे साथ ही इससे सैमसंग कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा होगा इससे इनकी भी सेल बढ़ेगी क्युकि सैमसंग मिडरेंज में बहुत बढ़िया स्मार्टफोन लेके आती है |